General Knowledge November 2017 in Hindi

General Knowledge November 2017 in Hindi

अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स द्वारा जारी विश्व की शक्तिशाली महिलाओं की सूची मे जितनी भारतीय महिलाओं को सम्मिलित किया गया
 पांच

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में जो पदक जीता
 रजत पदक

भारत और कजाखस्तान के मध्य आयोजित किये जाने वाले दूसरे संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम है
प्रबल दोस्तकी

वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कामकाजी महिलाओं में 66 प्रतिशत महिलाएं अवैतनिक कार्य करती हैं –
 विश्व आर्थिक मंच

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सभी चार पहिया वाहनों पर इस नाम के टैग को लगाया जाना अनिवार्य किया गया –
फ़ास्ट टैग

भारतीय राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष ने अबू धाबी निवेश प्राधिकरण के साथ कितने अरब डॉलर के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं? –
 1 अरब डॉलर

केंद्र सरकार ने सरकारी योजनाओं और सब्सि‍डी के लिए आधार जरूरी करने की समय सीमा को बढ़ा कर कितनी करने का निर्णय लिया? –
 31 मार्च 2018

ब्रिटेन में सबसे कम उम्र में करोड़पति बनने वाले भारतीय मूल के किशोर का नाम क्या है? –
अक्षय रूपारेलिया

हाल ही में स्पेन द्वारा किस देश की स्वायत्तता समाप्त करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 155 को लागू किया गया? –
कैटेलोनिया

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के कितने स्थानों पर आईआईटी के स्थानयी परिसरों के निर्माण के लिए 7,002 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी? –
छह

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा महिलाओं में महिलाओं के खिलाफ लिंग पूर्वाग्रह समाप्त करने के एक प्रयास के रूप में किस नाम से ऑनलाइन अभियान शुरु किया गया? –
आई एम दैट वुमैन

युवाओं में बढती लोकप्रियता के कारण किस सोशल साईट ने 'टीबीएच मैसेजिंग एप' 650 करोड़ रुपये में खरीदा? –
फेसबुक

केन्‍द्र सरकार ने गैस का पता लगाने और उसके उत्‍पादन पर कितने अरब डालर का निवेश करने की घोषणा की? –
40 अरब डालर

एक रुपये का नोट कौन जारी करता है
वित्त मंत्रालय

पहला पूर्ण भारतीय बैंक कौन-सा है
 पंजाब नेशनल बैंक

 सार्वजनिक बैंकों में सबसे बड़ा बैंक कौन-सा है
 भारतीय स्टेट बैंक

 भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्यालय कहाँ है
 मुंबई

भारत का आयात-निर्यात बैंक कौन-सा है-
 ऐग्जिम बैंक

 देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन-सा ह
 स्टेट बैंक

किस देश में चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री सहित राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं व सीनेट के 261 सांसदों और विधायकों को निलंबित कर दिया? –
 पाकिस्तान

हाल ही में एक आरटीआई के जवाब में किस सरकारी संस्था ने खुलासा किया कि बैंक खाते को आधार से जोड़ने का आदेश उसने नहीं दिया? –
 भारतीय रिज़र्व बैंक

किस राज्य सरकार ने 18 अक्टूबर 2017 को 34 हजार करोड़ रुपये के कृषि ऋण माफ करने के पहले चरण में चार हजार करोड़ रुपये आवंटित किये हैं? –
 महाराष्ट्र

किस पोर्ट को 1,176 करोड़ रुपये लागत वाली स्मार्ट सिटी के विकास की मंजूरी प्रदान की गई? –
कांडला पोर्ट

द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के सेफ सिटी इंडेक्स-2017 में किसे विश्व का सबसे सुरक्षित शहर घोषित किया गया? –
टोक्यो

किस राज्य के मंत्रिमंडल ने हाल ही में औद्योगिक वृद्धि और आर्थिक गतिविधियों को गति देने हेतु नई औद्योगिक और व्यापार विकास नीति-2017 को मंजूरी दे दी?
 पंजाब

किसे हाल ही में भारतीय डाक भुगतान बैंक का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया? –
 सुरेश सेठी

किस शहर में एलएनजी उत्पादक-उपभोक्ता सम्मेलन-2017 आयोजित किया गया? –
टोक्यो

भारतीय मूल की किस अश्वेत महिला को हाल ही में ब्रिटेन में सबसे प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में चयनित किया गया? –
 गिना मिलर

 विश्व में सबसे अधिक सहकारी संस्थाएँ किस देश में है
 भारत में

राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है --
 राष्ट्रपति

भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है-
 राष्ट्रपति

 प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होती है--
25 वर्ष

 रुपए का सर्वप्रथम अवमूल्यन कब हुआ
20 सितंबर, 1949
 दूसरी बार रुपए का अवमूल्यन कब हुआ--
 6 जून, 1966

भारत का विश्व दुग्ध उत्पादन में कौन-सा स्थान है-
 पहला

अंडों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है 
 तीसरा

 विश्व का सबसे बड़ा चमड़ा उत्पादक देश कौन-सा है-
 भारत

किस देश ने हाल ही में श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन की पॉलिसी आरंभ करने की घोषणा की? –
कतर

अमेरिका में दवा का कारोबार करने वाले भारतीय मूल के अरबपति का क्या नाम है जिन्हें हाल ही में एफबीआई ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया? –
जॉन नाथ कपूर

किस रेल सेवा में टिकट वेटिंग रहने पर यात्री को हवाई टिकट देने की योजना की घोषणा की गयी? –
 राजधानी एक्सप्रेस

जिन्ना की एकमात्र संतान का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया –
 दीना वाडिया

केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर एक हलफनामे के अनुसार मोबाइल नंबर को इस तिथि तक आधार से लिंक कराना जरुरी किया गया –
 06 फरवरी 2018

पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने 01 नवम्बर 2017 को निजी क्षेत्र के अंशधारकों हेतु अधिकत उम्र सीमा 60 से बढ़ाकर जितने वर्ष कर दी-
65 वर्ष

एसोचैम और ईवाई के संयुक्त अध्ययन में सामने आया है कि विश्व के कुल कुपोषित बच्चों की संख्या का जितना फीसदी केवल भारत में है-
पचास फीसदी

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स में भारत जितने स्थान पर है-
108वें

नैसकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष जिस देश में 1000 से अधिक स्टार्टअप शुरू हुए हैं जिसके बाद यह दुनिया का तीसरा सबसे अधिक स्टार्टअप वाला देश बन गया
 भारत

फोर्ब्स की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में पहली बार जिस देश की प्रथम महिला (मेलानिया ट्रंप) को शामिल नहीं किया गया है-
अमेरिका

साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने देश का सर्वोच्च सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार वर्ष 2017 हेतु जिस लेखिका का चयन किया गया-
कृष्णा सोबती

ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख पद पर जिसे नियुक्त किया-
जेरोम पावेल

वह संस्था जिसने हाल ही में महत्वपूर्ण निर्णय देते हुए कहा कि पत्राचार पाठ्यक्रमों के माध्यम से टेक्निकल एजुकेशन प्रदान नहीं की जा सकती
सर्वोच्च अदालत


 ताजे पानी की सर्वाधिक मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती है-
 पश्चिम बंगाल

 भारत में सबसे पहले किस बैंक की स्थापना की गई--
बैंक ऑफ हिंदुस्तान

 बैंक ऑफ हिंदुस्तान की स्थापना कब की गई--
1770


Share on Google Plus

About Pradeep Kumar

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 comments: